वाराणसी में बसंत पंचमी के साथ ही होली के रंग दिखाई देने लगते हैं। परंपरा के अनुसार इसी दिन से काशी में होली के हुड़दंग की शुरुआत मानी जाती है। बसंत पंचमी के अवसर पर शहर के विभिन्न इलाकों में होलिका स्थापना का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इसी क्रम में वाराणसी रेलवे स्टेशन के सामने स्थित इंग्लिशिया लाइन क्षेत्र में लखिया वीर बाबा मंदिर परिसर में होलिका स्थापना उत्सव की शुरुआत हुई। इस अवसर पर काशी की गंगा-जमुनी तहज़ीब की अनूठी मिसाल देखने को मिली, जब हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ मिलकर पूजा-अर्चना की और होलिका की स्थापना की।
होलिका स्थापना उत्सव में क्षेत्रीय पार्षद सुशील गुप्ता के साथ जवाहर जसवाल, धर्मेंद्र पांडेय, शाहनवाज़ खान, जावेद खान, तारकेश्वर अग्रहरी, रोशन अग्रहरी, गुड्डू खान सहित क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश देते हुए इस सांस्कृतिक आयोजन को सफल बनाया।
इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि काशी की परंपराएं आज भी आपसी सद्भाव और सामाजिक एकता की मिसाल बनी हुई हैं।
![]()
