वाराणसी। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों और हत्याओं के विरोध में पूरे देश में आक्रोश देखा जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को वाराणसी में समाजसेवी संगठन महावीर सेना के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन विश्व हिंदू परिषद कार्यालय से प्रारंभ होकर इंग्लिशया लाइन चौराहा होते हुए मलदहिया स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा तक पहुंचा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रतीकात्मक रूप से शव यात्रा निकाली और मलदहिया चौराहे पर बांग्लादेश सरकार के मुखिया यूनुस का पुतला दहन किया।
प्रदर्शन में शामिल सनातन प्रेमियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं और भारत सरकार से इसका सख्त जवाब देने की मांग की। कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। प्रदर्शन के दौरान पुतले को चप्पलों और जूतों से पीटा गया तथा बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
यह धरना-प्रदर्शन महावीर सेना के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडेय के नेतृत्व में आयोजित किया गया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सियाराम तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विश्व हिंदू महासंघ भारत,
शिव नारायण गुप्ता जिला उपाध्यक्ष भाजपा, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजीव गुप्ता दिलीप अग्रहरि गोलू अजय सिंह जिला सहसंयोजक भाजपा, जनक रावत प्रेम पासी, अधिवक्ता अभिषेक सिंह अधिवक्ता कमलेश त्रिपाठी, मोनू गुप्ता, अनिल सोनकर डीएम मनीष त्रिपाठी ,दिनेश यादव अनिल यादव, रामेंद्र पांडे, अमित वर्मा गोपाल श्रीवास्तव, मुन्ना श्रीवास्तव, धर्मवीर मौर्य, प्रवीण सिंह, बृजेश श्रीवास्तव पूर्व मंडल महामंत्री सुनील चौहान, पप्पू सोनकर, सुनील गुप्ता, आदित्य दुबे, व सैकड़ों की संख्या में विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए।
![]()
