प्रदेश के ठेला पटरी व्यवसाईयों का सबसे बड़ा संगठन भारतीय पथ विक्रेता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने नवागत नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल से मिलकर ठेला पटरी रेहिणी व्यवसाईयों के विभिन्न समस्याओं को लेकर पत्रक सौपा, भारतीय पथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष बांकेलाल, संस्थापक़/संयोजक आशीष कुमार गुप्ता, सचिव धर्मेंद्र पांडेय, उपाध्यक्ष रोशन अग्रहरि, उपाध्यक्ष अजय सिंह, के अलावा अन्य टीवीसी सदस्य, एवं सभी जोन उप समिति के सदस्यों ने सभी जोन कार्यालय पर बैठक किए जाने ठेला पटरी व्यवसायों के उत्पीड़न को रोकने जाने के अलावा अन्य विभिन्न मांगों को लेकर अपनी मांगो को रखा, भारतीय पथ विक्रेता संघ के पदाधिकारी ने नवागत नगर आयुक्त का स्वागत अभिनंदन भी किया.भारतीय पथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष बांकेलाल जी, संयोजक आशीष कुमार गुप्ता, सचिन धर्मेंद्र पांडेय, उपाध्यक्ष रोशन अग्रहरि, उपाध्यक्ष अजय सिंह, शशि भूषण जी, पीवीसी सदस्य देवेंन शाह, सुनील केसरी सीमा पांडे सूरज पांडे नीरज गुप्ता संतोष गुप्ता मुन्नी देवी, गणेश चौरसिया जमुना गुप्ता व अन्य दर्जनों की संख्या में पीवीसी सदस्य पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे
![]()
