भारतीय पथ विक्रेता संघ के सराहनीय पहल पर अनवरत चल रहा है शहर में अलग-अलग जगह पर पीएम सम्मन निधि योजना का कैंप, नगर के ठेला पटरी व्यवसायायी हो रहे हैं लाभान्वित

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना फेज 2.0″ के तहत भारतीय पथ विक्रेता संघ ने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने लठिया वीर बाबा मंदिर मे कैम्प का आयोजन किया )
वाराणसी के उत्तरी विधानसभा में भारतीय पथ विक्रेता संघ के बाजार अध्यक्ष जमुना जी एवं भारतीय पथ विक्रेता सचिव धर्मेंद्र पांडेय व उपाध्यक्ष रोशन अग्रहरि के सहयोग एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा वाराणसी के द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि निधि योजना फेज 2.0 के तहत कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे पथ विक्रेताओं का प्रथम, द्वितीय, तृतीय किश्त का नया आवेदन किया गया,पथ विक्रेताओं एवम उनके परिवार की प्रोफाइलिंग करवाई गई,पथ विक्रेताओं को बैंकों का क्रेडिट कार्ड का आवेदन किया गया।
कैंप में जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा वाराणसी के पवन CMM बबलू यादव C.O. शिवम सिंह ,नगर पथ विक्रय समिति सदस्य (टी.वी.सी) बांकेलाल,देवेन शाह,
,भारतीय पथ विक्रेता संघ से, संस्थापक/संयोजक आशीष कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अजय सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *