हौसला बुलंद चोरों ने नगदी समेत आभूषण उड़ाए

एक गिरफ्त में दो हुए फरार

(रिपोर्ट – विक्की मध्यानी )

वाराणसी|थाना कैंट अंतर्गत गिलट बाजार क्षेत्र में बीती रात बेखौफ तीन चोरों ने घर में घुसकर नगदी समेत कई आभुषण चुराये.प्राप्त जानकारी के अनुसार घर में घुसे तीन चोरों में से एक को क्षेत्रीय जनता द्वारा पकड़ लिया गया,और दो हुए फरार हो गए|रात्रि लगभग 1:30 बजे हौसला बुलंद चोरों का एक गिरोह लालू सोनकर नामक व्यक्ति के घर धाबा बोला.अचानक बगल में सो रहे परिवार के अन्य लोगों में से एक की नींद खुली.तभी वह आधी रात घर के दरवाजे के बाहर अनजान लड़के को देख सन्न रह गया,और ललकारते हुए सोनू ने पकड़ने का प्रयास किया।

आवाज सुन परिवार के अन्य लोग भी जाग गए,शोरगुल सुन चोर भी सक्रिय हो भागने लगे जिसमें से एक चोर इजाज अहमद को परिवार के अन्य लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।कड़ाई से पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल ते हुए बताया कि मैं सरैया चौकी अंतर्गत रहता हूं और पिछले 4 माह पूर्व सरैया चौकी अंतर्गत चोरी करते हुए पकड़ाया था और जेल भी गया था।तलाशी के दौरान उसके जेब से चोरी का आठ सौ नगद,4 मोबाइल,एक सोने का मंगलसूत्र व अंगूठी प्राप्त हुई. उसके अनुसार दो अन्य चोर सागर व अनीशु शिवपुर थाना क्षेत्र के वी०डि०ये कॉलोनी के निवासी है,और ₹5000 नगद व तीन बिछिया चुराकर भागने में सफल हो गए.पकड़े गए चोर से बरामद सामान तुरंत प्राप्त करने की सोच की वजह से पीड़ित तहरीर देने से बच रहा है, देखा जाए तो समाज में पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए हर कोई इसी तरह भागता रहेगा तो हौसला बुलंद चोर कहीं फिर चोरी को अंजाम देंगे पुलिस प्रशासन को इस पर स्वयं कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इनको सबक मिले और इनके हौसले पस्त हो।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *