वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा होली के त्योहार के शुभ अवसर पर प्राधिकरण की संपत्ति प्राप्त करने का सुनहरा अवसर उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 15.03.2022 अपराह्न 3.00 बजे से दिनांक 22.03.2022 अपराह्न 5.00 बजे तक विशेष “संपत्ति मेगा ई-नीलामी” आयोजित की गयी
, जिसमें प्राधिकरण की समस्त अविक्रित सम्पत्तियों (आवासीय भूखंड, आवास एवं व्यावसायिक) को इस विशेष ई-नीलामी के माध्यम से खरीदने की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सम्पूर्ण नीलामी दिवसों में ई-नीलामी पोर्टल को संपत्ति खरीदने हेतु इच्छुक आवेदकों के आवेदन, चल रही नीलामी प्रक्रिया में प्रतिभाग करने हेतु ईएमडी धनराशि नीलामी अवधि में जमा करने की सुविधा हेतु साफ्टवेयर में आवश्यक परिवर्तन करते हुये इच्छुक आवेदकों को लाइव चल रही नीलामी में कभी भी ईएमडी धनराशि का भुगतान कर तत्काल बिडिंग प्रक्रिया में प्रतिभाग करने की सुविधा प्रदान की गयी।
उपरोक्त नीलामी में कुल 160 संपत्तियाँ विक्रय हेतु उपलब्ध करायी गयी जिसमें 123 सम्पत्ति ई-नीलामी के माध्यम से, 35 संपत्तियाँ प्रथम आगत प्रथम स्वागत के आधार पर तथा 02 संपत्ति 05 साल लीज के माध्यम से विक्रय हेतु उपलब्ध थी।
संपत्ति मेगा ई नीलामी में कुल 22 आवेदन प्राप्त हुये जिनके सापेक्ष निम्नलिखित विवरण के अनुसार कुल 11 संपत्तियाँ के विक्रय से 2 करोड़ 3 लाख की आय प्राप्त हुयी है।
व्यावसायिक भू-खण्ड – 1 = 11461250
आवासीय भू-खण्ड – 2 = 2003500
दुकान भू-खण्ड – 2 = 2352000
आवास – 4 = 2348500
दुकान – 2 = 2130000
कुल योग – 20295250
उपाध्यक्ष द्वारा संपत्ति मेगा ई नीलामी की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये समस्त सफल आवेदकों को संपत्ति आवंटन पर बधाई प्रदान करते हुये प्राधिकरण द्वारा निकट भविष्य में भी इसी प्रकार संपत्ति विक्रय हेतु ई-नीलामी कैंप के आयोजन के संबंध में अवगत कराया गया।