आज दिनांक 24 दिसंबर अपराहन 2:00 बजे कुंजन होम्यो क्लिनिक परिसर, भोजूबीर में दी होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन आफ इंडिया, वाराणसी की एक बैठक, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर एसपी सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। इस अवसर पर उपस्थित संगठन के चिकित्सकों ने प्रदेश में खुलने वाले 10वें होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की घोषणा पर खुशी जाहिर किया। चीर लंबित काशी में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की मांग को पूरा करने की घोषणा करके माननीय प्रधानमंत्री जी ने काशी को अभूतपूर्व सौगात दिया है।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर एसपी सिंह ने अत्यंत संतोष जाहिर किया तथा इसे पूर्वांचल के लिए वरदान बताया। उक्त अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अमरीश कुमार राय ने कहा कि आयुष मंत्रालय केंद्र सरकार के सहयोग से बनने वाला यह 100 बेडेड होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज पूर्वांचल में मील का पत्थर साबित होगा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में, होम्योपैथी के विकास में इसकी अग्रणी भूमिका होगी।
इस अवसर पर बोलते हुए संगठन के विद्वान चिकित्सक डॉ विजय नारायण सिंह जी ने कहा कि होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के खोले जाने से क्षेत्र में होम्योपैथी का प्रचार प्रसार अत्यधिक होगा और पूर्वांचल के लोगों में भी होम्योपैथी के प्रति रुझान बढ़ेगा, इसका लाभ जन-जन तक पहुंचेगा।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर एसपी सिंह, उपाध्यक्ष डॉक्टर अम्बरीष कुमार राय, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विजय नारायण सिंह, डॉ वीके पांडे, डॉ डी के पांडे, डॉ बी एन शुक्ला, डॉ सिद्धार्थ सिंह, डॉ पी के गुप्ता,डॉ अजीत,डॉ राजेश मौर्य समेत लगभग 30 चिकित्सक उपस्थित थे।