वाराणसी सूरत गुजरात मांडनी निवासी रमेश बसाना के पुत्र विजय रमेश बसाना उम्र 36 वर्ष अपने कुछ साथियों के साथ वाराणसी के होटल आदित्य इन कैंट बस स्टैंड के समीप आकर रुके हुए थे गुरुवार की सुबह अचानक विजय रमेश बसाना के पेट में अत्यधिक गैस भरने की वजह से दर्द उभर आया और चीखने चिल्लाने लगा आनन-फानन में होटल कर्मचारियों ने पेट दर्द से पीड़ित विजय रमेश बताना को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए इसी दौरान उसकी मौत हो गई
कैंट रेलवे स्टेशन के सामने होटल में ठहरे विजय रमेश वशाला (36) की अचानक तबीयत बिगड़ गई। गुरुवार को भोर में तकरीबन 5 बजे उनकी मौत हो गई। गुजरात में उनकी हार्डवेयर की दुकान है।
विजय रमेश अपने किसी रिश्तेदार के शादी में शामिल होने के लिए अपने साथ के लोगों के साथ वाराणसी आकर रेलवे स्टेशन के सामने एक होटल में ठहरे थे।
संतुष्टि के लिए कबीर चौरा अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित करते हुए मृतक के बॉडी को कब्जे में लेकर मर्चरी वार्ड कबीर चौरा अस्पताल में बंद करा दिया और घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है