हरिद्वार हेट स्पीच मामले में यति नरसिंहानंद गिरी अरेस्ट, जितेंद्र त्यागी के बाद हुई दूसरी गिरफ्तारी

देहरादून, जनवरी 15। देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में नफरती भाषण देने के मामले में शनिवार को दूसरी गिरफ्तार हुई। उत्तराखंड पुलिस ने शनिवार रात को हिंदू धर्मगुरु यति नरसिंहानंद गिरी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली हरिद्वार पुलिस की ओर से ये गिरफ्तारी की गई है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, हरिद्वार में नरसिंहानंद की गिरफ्तारी के वक्त उनके समर्थकों ने जबरदस्त हंगामा भी किया है। हालांकि पुलिस ने नरसिंहानंद के समर्थकों को तितर-बितर कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद भी समर्थक थाने के पास पहुंचे।

आपको बता दें कि हरिद्वार हेट स्पीच मामले में ये दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले शुक्रवार को वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया था। शनिवार को जितेंद्र की जमानत अर्जी को भी अदालत ने खारिज कर दिया था। आपको बता दें कि यति नरसिंहानंद को अपनी गिरफ्तारी का पहले ही अंदेशा हो गया था, इसलिए उसने पुलिस अफसरों को भी धमकी भी दी थी। उसने कहा था, “तुम सब मरोगे।” आपको बता दें कि नरसिंहानंद का नाम हरिद्वार में आयोजित हुई धर्म संसद में नफरती भाषण देने के आरोपियों में शामिल है। आने वाले दिनों में और होंगी गिरफ्तारियां आपको बता दें हरिद्वार हेट स्पीच मामले में पुलिस को 10 से अधिक लोगों की तलाश है। ऐसे में इस बात की उम्मीद अधिक है कि आने वाले दिनों में अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उत्तराखंड सरकार को कार्रवाई के बारे में 10 दिनों के भीतर एक हलफनामा देने का निर्देश दिया था। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस हरकत में आई गिरफ्तारियां होना शुरू हुई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *