वाराणसी 3 नवंबर हनुमान जयंती के अवसर पर संकट मोचन मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी-भारी भीड़ उमडी मंदिर प्रशासन द्वारा भी कोविड के नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए मंदिर में उन्हीं श्रद्धालुओं का प्रवेश दिया जा रहा था।
जो मास्क लगाए हुए थे। साथ ही प्रवेश द्वार पर भक्तों को सेनीटाइज भी किया जा रहा था। प्रातः काल पवन पुत्र हनुमान जी का श्रृंगार पर भव्य आरती की गई।इस अवसर पर काशी के वैदिक विद्वानों द्वारा भगवान का रुद्राभिषेक किया गया।
साथ ही मन्दिर मे सुंदरकांड व रामचरितमानस का संगीतमय पाठ हुआ।