ग्यारहवां दिन फाइनल मैच प्रतियोगिता
पं रामप्रवेश चौबे इंटर कालेज एवं पीजी कॉलेज कुरौली रजला नियार के तत्वाधान में स्वर्गीय उर्मिला चौबे मेमोरियल तृतीय कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता समापन के शुभ अवसर पर *मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मिर्ज़ापुर राजू कन्नौजिया,विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक झारखंड के०एन. त्रिपाठी जी व अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख चोलापुर श्रीमती लक्ष्मीना कन्नौजिया * ने किया।
अतिथियों का स्वागत प्रबंधक व पूर्व ब्लॉक प्रमुख चोलापुर सतीश चौबे वह धन्यवाद मनीष चौबे कोऑडिनेटर ने दिया
मैच
गोमतेश्वर स्पोर्टिंग क्लब बरहपुर v/s माँ वनस्पति स्पोर्टिंग क्लब नियार
जिसमे नियार ने 43 रन व बरहपुर ने 48 रन बनाया
बरहपुर ने जीत हासिल किया
मैन ऑफ द मैच संदेश को 500+दीवाल घड़ी प्रबंधक सतीश चौबे के द्वारा दिया गया
विजेता:- गोमतेश्वर स्पोर्टिंग क्लब बरहपुर (41000+शानदार ट्रॉफी)
उपविजेता:- माँ वनस्पति स्पोर्टिंग क्लब नियार
(25000+शानदार ट्रॉफी)
मैन ऑफ द सीरीज:- अरशद जी
(10000+शानदार ट्रॉफी)
विजेता व उपविजेता टीम के सारे खिलाड़ियों को दिवाल घड़ी व क्रिकेट ट्रैकसूट उपहार स्वरूप दिया गया
अंपायरिंग वीरेंद्र चौबे व चेतन चौहान ने
उक्त अवसर पर गौरवमई उपस्थिति त्रिभुवन सिंह,दिलीप चौबे,मनीष चौबे, डॉक्टर पीके दुबे,बब्बू सिंह,सुनील अखिलेंद्र त्रिपाठी, साकेत शुक्ला, आदर्श, देवांश, मंजीत सिंह,संदीप गुप्ता,विवेक सिंह,मोनू,विनीत सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे !