प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में आयोजित महापौर सम्मेलन में अपने अल उद्बोधन के दौरान नगरों की स्वच्छता में सुधार तथा नागरिकों में स्वच्छता की अलख जगाने हेतु नगरपा के मध्य स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित करवाने का आहवाहन किया गया था।
इस मार्गदर्शन के आलोक में वाराणसी नगर निगम द्वारा स्वछता प्रतियोगिता का शुभारम्भ नगर कि महापौर मृदुला जायसवाल नगर आयुक्त श्री प्रणय सिंह द्वारा सिगरा स्थित चंद्रिका नगर कालोनी के विनयकुज में किया गया। इस मौके पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2.0 के लोगो (चिन्ह) अनावरण भी किया गया। स्वच्छता प्रतियोगिता में 15 स्वच्छता मानकों पर दा में स्थित होटल, रेस्टुरेन्ट तथा आरडब्ल्यू०ए० / कालोनियों का मूल्यांकन किया जायेगा इन संस्थाओं की प्रतिमाह स्वच्छता रकिंग की जायेगी तथा वर्षान्त में इनको अन्तिम रूप से बैंक प्रदान किया जायेगा।
प्रतियोगिया के क्रियान्वयन व मुल्यांकन के लिए नगर निगम द्वारा अधिकारियों व विशेषज्ञों की दो टीम का गठन किया गया है।
प्रतियोगिता के तहत उत्कृष्ट होटल, रेस्टुरेन्ट तथा आरडब्ल्यूए० / कालोनियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा श्रेष्ठ रैंकिंग वाले होटलों व रेस्टुरेन्ट का नाम पुरस्कार स्वरूप नगर के विभिन्न स्थानों पर एलईण्डीए चॉल तथा नगर निगम की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित किया जायेगा। श्रेष्ठ रकिंग वाले आरडब्ल्यू०ए० / कालोनियों में स्थित मार्गों के सुधार स्ट्रीट लाइट, पार्कों की सुन्दरीकरण आदि सुविधाओं का विकास नगर निगम द्वारा पुरस्कार स्वरूप किया जायेगा। प्रतियोगिता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी नगर निगम की अधिकारिक वेबसाइट तथा नगर निगम के सभी जोनल कार्यालय पर उपलब्ध होगी।
महापौर द्वारा अपील किया गया कि जनहित के इस कार्य में शहर में स्थित होटल, रेस्टुरेन्ट तथा आरण्डब्ल्यू०ए० / कालोनियों इस प्रतियोगिया में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले अपने अधिवासियों को शहर की स्वच्छता में भागीदारी हेतु जागरुक व प्रेरित करें।