बाबतपुर कैम्पस की शिवांगी पाण्डेय 97 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस का सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में परिणाम शत-प्रतिशत रहा कक्षा 10 (टर्म वन) की इस परीक्षा में सभी छात्र-छात्रायें उत्तीर्ण हुए।
बाबतपुर कैम्पस को प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा सिंह के अनुसार विद्यालय की शिवांगी पाण्डेय 97 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान रोहित विश्वकर्मा 93.5 प्रतिशत के साथ द्वितीय व शैलजा यादव 92.5 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के चेयरमैन दीपक कुमार
बजाज ने राशी छात्र छात्राओं को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी एवं टर्म टू की
परीक्षा हेतु और कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। श्री बजाज ने स्कूल के शिक्षकों
की मेहनत के लिए उनकी सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक व अभिभावकों के
सहयोग से बच्चों के जीवन में उपलब्धि सम्भव हो पाती है।
साथ ही प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुन्दर बजाज, अनिल के. जाजोदिया, आयुष्मान बजाज एवं नरेन्द्र पाण्डेय ने भी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामना की।