सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्म उत्सव पर पिलाई ढाई क्विंटल दूध की चाय, लोगों ने किया तारीफ

वाराणसी। जवाहरलाल नेहरू मार्केट इंग्लिशिया लाइन , वाराणसी में फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सदस्य/प्रधानमंत्री स्व निधि योजना लाभार्थी कन्हैया सेठ द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में ढाई क्विंटल दूध की चाय का नि:शुल्क वितरण करके खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम रेहड़ी पटरी व्यवसायियों के मसीहा कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी में वैक्सीन से लेकर प्रत्येक व्यवसायियों की चिंता कर सरल सहज तरीके से बैंक द्वारा प्रधानमंत्री स्व निधि योजना का लाभ दिलाया।आज हम मुख्यमंत्री की कार्यशैली से प्रभावित होकर अपनी इच्छा अनुसार उनका जन्म उत्सव भव्यता पूर्वक मना रहे हैं ।

साथ ही फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति द्वारा प्रतिदिन नि:शुल्क संचालित की जाने वाली स्ट्रीट पाठशाला के बच्चों के बीच मिष्ठान,चिप्स,चॉकलेट और बिस्कुट आदि सामग्री भी वितरित की गई।
वितरण समारोह में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय,भारतीय जनता पार्टी महामंत्री जगदीश त्रिपाठी, पार्षद मदन दुबे, पार्षद संदीप सिंह, पार्षद बलिराम कन्नौजिया, पार्षद संजू सरोज, पार्षद शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, भारतीय जनता पार्टी रेहड़ी पटरी व्यवसाय प्रकोष्ठ काशी प्रांत संयोजक प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, भाजपा नेता अजय सिंह बॉबी, भाजपा नेता गौरव प्रकाश,फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह महादेव, कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर सिन्हा, सचिव अभिषेक निगम ,प्रमोद सरोज, अनूप गुप्ता,शीला देवी, सुरेंद्र यादव समेत समस्त पदाधिकारी गण एवं सैकड़ों पटरी व्यवसायी गण उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *