वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरापुलिस द्वारा मु0अ0सं0 37/2023 धारा 354/504/506 भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्टथाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तमोहम्मद अनीस उर्फ भानू पुत्र मो0 सेराजुद्दीन म0नं0 सी 13/280 लंहगपुरा थाना सिगरा वाराणसी उम्र करीब 35 वर्षको गुलाब बाग पार्क के बगल मे सुलभ शौचालय सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी के पास से गिरफ्तार किया गया।उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।