रिपोर्ट – धर्मेंद्र पांडेय
पीएम के आगमन के पूर्व थाना प्रभारी चितईपुर मिर्जा रिजवान बेग ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान ली तलाशी
25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा एडवाइजरी जारी होने के बाद सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस ने नाकेबंदी शुरू कर दी है जिसके तहत आज वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन सहित रोडवेज बस स्टैंड के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर वाराणसी पुलिस ने सघन चेकिंग चलाया।
पूरी तरह से उसे दुरुस्त वाराणसी के चितईपुर थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान वेग ने चितईपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसके तहत चार पहिया व दो पहिया वाहन चालकों की गहन तलाशी ली साथ ही संदिग्ध को देख उनसे पूछताछ की ,पुलिस के मुस्तैद जवानों के निगरानी में आज वाराणसी का पूरा शहर रहा आज पीएम के आगमन के पूर्व संध्या पर एक और जहां पूरे जिले में धारा 144 लागू की गई है वहीं दूसरी ओर प्रशासन के द्वारा पग-पग पर वाहनों की चेकिंग के साथ ही हर जगह जवान मुस्तैद दिखाई पड़ रहे हैं वाराणसी के हर चौराहा हर सार्वजनिक जगहों पर छानबीन तलाशी ली जा रही है वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा दिशा निर्देश मिलने के बाद वाराणसी के सार्वजनिक स्थलों रेलवे स्टेशन परिसर सहित बस स्टैंड व अन्य संदिग्ध जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाई जा रही है।