वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सारंग तालाब के निकट अशोक उपवन लाज में बीती रात लगभग 10:00 बजे सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने अपने साथियों के साथ छापा मारा तो वहां मौके पर 20 युवक तथा तीन युवतियों को शराब के नशे में धुत पाने पर सबको हिरासत में ले लिया और थाने ले लाया गया।
सारनाथ थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार अशोक उपवन को इम्तियाज अली ने 11 महीने के लिए लीज पर लिया था। इसमें हुक्का बार चलने की सूचना पर बीती रात लगभग 10 बजे पुलिस ने औचक छापा मारा तो मौके से तीन युवतियां तथा 20 किशोर वर्ग के लड़कों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में भोजुबीर, अर्दली बाजार तथा आसपास का पता बताया है। देर रात सबसे पूछताछ के बाद हिरासत में लिए लोगों के परिवार वालों वह भी सूचना भेजी गई है। इसमें से कुछ युवक ने थानाध्यक्ष को बताया कि हम लोग होलीयाना मूड में शराब पीकर धमाल मचा रहे थे कि पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।