वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामवासियों को लाभान्वित किए जाने के उद्देश्य से सांसद आदर्श ग्रामो में 20 से 29 अक्टूबर के बीच चौपाल लगेगी। 20 अक्टूबर को ग्राम जयापुर, परमपुर, रमना व रूपचंदपुर में चौपाल लगेगी। 22 अक्टूबर को ग्राम नागेपुर, कपरफोरवा, देलहना व सीवो में, 25 अक्टूबर को ढोलापुर, अनंतपुर, डोमरी व पूरे बरियार में, 27 अक्टूबर को बखरिया में तथा 29 अक्टूबर को ककरहिया में चौपाल लगेगी। चौपाल अपराहन 2:00 बजे से लगेगी। जिसमें लाभार्थीपरक योजनाओं, राजस्व संबंधी विवादों का समाधान किया जाएगा।जिलाधिकारी ने चौपाल हेतु जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय व चार्ज अधिकारियों को ड्यूटी लगा दी है।