वाराणसी: सरस्वती शिशु मंदिर,मीरापुर बसहीं,वाराणसी में आज से एक सप्ताह तक चलने वाले खेल कूद समारोह की भव्य शुरुआत हुई. सप्ताह भर चलने वाले इस समारोह का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक अजय यादव नें किया.
खेल दिवस की शुरुआत शतरंज प्रतियोगिता से हुई. जिसमें विद्यालय के छात्र कार्तिक प्रजापति, कु.रिमझिम कुमारी,अंकित पाण्डेय एवं कु.हिमांशी विजेता रही.विजेताओं के नाम की घोषणा प्राचार्य राम यादव नें किया . इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं,अध्यापिकाओं के अतिरिक्त बहुत से अभिभावक गण भी उपस्थित थे .
इस खेल कूद सप्ताह में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं. शतरंज के अलावा इसमें खो खो, बैडमिंटन,कैरम,रस्सी कूद जैसे विविध खेल शामिल किए गए हैं. सप्ताहांत तक चलने वाले इस कार्यक्रम का संचालन मनोज विश्वकर्मा एवं राकेश वर्धन कर रहे हैं. विजेताओं को परीक्षाफल वितरण की तिथि को पुरस्कृत किया जाएगा..