लोहता: थाना परिसर में गुरुवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने सरस्वती पूजा विर्सजन के दौरान डीजे नहीं बजाने व अश्लील गाने नहीं बजाने, प्रतीमा नदी के बजाय तालाब में विसर्जित करने, लाइसेंस अनिवार्य रूप से लिए जाने, कमेटी के सदस्यों का नाम मोबाइल नंबर देने सहित कई आवश्यक निर्देश दिए।
साथ ही बताया गया कि हुड़दंगी पर कड़ी नजर रखी जाएगी। हुड़दंग करने वालों की सूचना पुलिस को दें ताकि समय पर पहुंचकर आवश्यक पहल की जा सके। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने प्रशासन को अपनी ओर से भरपूर सहयोग किए जाने का भरोसा दिलाया। बैठक में शांति समिति के सदस्य सहित सरस्वती पूजा समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।