(रिपोर्ट – विक्की मध्यानी )
वाराणसी। जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. शीत लहर हवा चलने से ठंड और बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए समाजसेवी संस्थाएं जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए कंबल एवं गर्म सामग्री का वितरण कर रही हैं . इसी के तहत आज वाराणसी के कैंट स्टेशन के आप – पास क्षेत्रो में राष्ट्रवादी हिंदू महासभा द्वारा दर्जनों लोगों को कंबल वितरण किया गया.
वाराणसी में पिछले कुछ दिनों से ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके कारण गरीब असहाय लोगो को समस्या आ रही हैं. इसी क्रम में मंगलवार अलसुबह कैंट स्टेशन के इर्द-गिर्द राष्ट्रवादी हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अमित सिंह के नेतृत्व में दर्जनों जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया गया. कंबल वितरण के दौरान राष्ट्रवादी हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अमित सिंह ने बताया कि ठंड के समय में हम लोग गरीबों एवं असहाय लोगों में कंबल वितरण का काम करते हैं. हमारी संस्था समय-समय पर जरूरतमंद लोगों को सुविधा भी उपलब्ध कराती है.
कंबल वितरण प्रोग्राम में डॉक्टर अमित सिंह के साथ उनके सहयोगी अभिषेक उपाध्याय, डॉ राम सिंह, राहुल सिंह सम्मिलित थे]