वाराणसी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद नरेश उत्तम पटेल द्वारा पुरे प्रदेश के विभिन्न जनपदो मे यात्रा के माध्यम से खेत – खलिहान , कुटीर उद्योग बचाओ , रोजगार दो ” किसान नौजवान पटेल यात्रा” का सातवे चरण का कार्यक्रम 29 अक्टूबर को वाराणसी में होना है यह जानकारी *सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा* ने दी।
*सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव लक्कड* ने बताया कि *29 अक्टूबर दिन शुक्रवार को वाराणसी में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी का कार्यक्रम* है, कार्यक्रम के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष जी रात्रि विश्राम वाराणसी में ही करेंगे व अगले दिन मिर्जापुर के कार्यक्रम के लिये रवाना हो जाएंगे। *जिलाध्यक्ष सुजित यादव “लक्कड” एवं महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा* ने बताया कि कार्यक्रम का स्थान व समय जल्द ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओ व कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।