वाराणसी : समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं स्व: मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिंह यादव का वाराणसी आगमन तीस जनवरी को प्रस्तावित है। समाजवादी पार्टी वाराणसी के नि० जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ एवं नि० महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक शिवपाल सिंह यादव 30 जनवरी को दिल्ली से वायुयान द्वारा सायंकाल 4:00 बजे वाराणसी एयरपोर्ट आएंगे एअरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस वाराणसी पहुचेंगे।
सर्किट हाउस मे नेताओ एवं कार्यकर्ताओ से मुलाकात के पश्चात शिवपाल सिंह यादव मांगलिक कार्यक्रम में सारनाथ जायेंगें। वापस आकर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।दिनाँक 31 जनवरी को सुबह 9:00 बजे सड़क मार्ग द्वारा लखनऊ चले जायेंगे।
पार्टी के नेता व कार्यकर्ता एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक जगह-जगह स्वागत करेंगे।