वाराणसी। सपा की कैन्ट विधानसभा की प्रत्याशी पूजा यादव के साथ कैन्ट विधानसभा के कमेटी एवं पदाधिकारियो व वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक आहूत की गई व चुनाव की रड़नीति तैयार की गई।
कार्यक्रम के अंत मे बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं व नेताओं ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद में विरोधी दल के नेता, एमएलसी और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद हसन का शनिवार को निधन पर शोक संवेदना प्रकट किया।
सपा प्रत्याशी पूजा यादव ने कहा की मै कैन्ट विधान सभा का एक छोटा कार्यकर्ता के रूप मे लगातार जनता की समस्या के लिए संघर्ष करती रही एवं जेल भी जाना पड़ा कैन्ट विधान सभा मे भाजपा के परिवारवादी चक्र व्यूह को आप सभी के सहयोग व ताकत मिलने से ही तोड सकती हूॅ। मैं जनता से अपील करना चाहती हूं कि जनता अब सही चेहरे को पहचाने। सही प्रत्याशी को चुने। नेता नहीं बेटी चुनकर विधानसभा पहुंचाए, जिससे हर तरीके के काम हो सकें।
बैठक में महानगर महासचिव जितेन्द्र यादव ने कहा कि हर जरूरत पर कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने वाली पूजायादव को जिताएं। बैठक मे कैन्ट विधान सभा के पुराने व दिग्गज नेता एक साथ बैठकर पूजा यादव को जिताने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने किया व संचालन महानगर महासचिव जितेन्द्र यादव ने किया।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा,इरशाद अहमद राईन, रामबाबू यादव,अनिल सिंह पटेल, डाक्टर बहादुर यादव, महानगर महासचिव जितेन्द्र यादव, कैन्ट विधानसभा की प्रत्याशी श्रीमती पूजा यादव,महिलासभा जिलाध्यक्ष रेखा पाल, प्रियांशु यादव,उमा यादव,ऐशवर्या श्रीवास्तव, पूजा सिंह, सत्य प्रकाश सोनकर, वरुण सिंह, आलोक गुप्ता, कैन्ट विधानसभा अध्यक्ष दिलीप कश्यप,राजबहादुर पटेल,कैन्ट महासचिव आशीष शर्मा,महेंद्र यादव, पार्षद गोपाल यादव, शंकर विश्नानी,उमेश चंद्र यादव,रितेश केशरी, सपा महानगर मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा,हारून अंसारी, जितेंद्र यादव मल्लिक, आलोक यादव,नसीम अंसारी, आदि लोग उपस्थित रहे।