वाराणसी। विधानसभा में घर-घर जनसम्पर्क कर समाजवादी पार्टी की नीतियों व योजनाओं को बताकर समाजवादी पार्टी को जिताने की अपील की गई। जनसंपर्क में मुख्य रूप से प्रिंस राय माइकल, प्रजापति अखिलेश, मास्टर साहब, जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा सोनभद्र मुकेश सिंह आदि लोग कंधे से कंधा मिलाकर जनसंपर्क में हिस्सा लिए।
आपको बता दें कि आज बीमा परियोजना में समाजवादी पार्टी की घोषणाओं को जनसपंर्क कर बताया गया।
- 300 यूनिट फ्री बिजली ।
- मुफ्त सिंचाई।
- प्रतिभावान को लैपटॉप।
- 18000 रु समाजवादी पेंशन।
- 22 लाख नौजवानों को IT सेक्टर में नौकरियां।
- गन्ना किसानों को 15 दिनों में सुनिश्चित भुगतान।
- व्याज मुक्त ऋण ।
- बीमा।
- पुरानी पेंशन को बहाल करेंगे।
- जातिगत जनगणना कराएंगे।
- कैशलेस ईलाज कराएंगे।