वाराणसी के शहर उत्तरी विधानसभा के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्लू के आज चुनावी कार्यालय का उद्घाटन था। उद्घाटन के बाद मीडिया से बात करते हुए अशफाक अहमद डब्लू ने कहा कि जनता में समाजवादी पार्टी की लहर है, और अब जनता बीजेपी के खिलाफ। गढ़ किसी का नहीं होता है गढ़ जनता का होता है। और जब आप जनता का काम नहीं करेंगे, तो आप बार-बार जनता को बेवकूफ नहीं बना पाएंगे। जब से उत्तरी विधानसभा में प्रत्याशी बने हैं। मोहल्ले – मुहल्ले में घूम रहे हैं, इलाके में घूम रहे हैं। स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। कहीं नाला बह रहा है। कहि सड़क नहीं है, कहीं पानी नहीं है, जो बुनियादी समस्या है। उसके उत्तरी कोसो दूर है। वही जब पूछा गया कि क्या आपकी लहर है तो उन्होंने कहा सिर्फ उत्तरी विधानसभा में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है। और जनता इनसे उब चुकी है। सिर्फ उनके पास एक नारा है हिंदू – मुसलमान।
समाजवादी पार्टी के मुसलमान उम्मीदवार होने पर अशफाक अहमद डब्लू ने कहा कि हम क्या मुस्लिम है? तो हिंदुस्तानी नहीं है. आप कहते हैं “जय श्री राम” तो हम भी श्री राम के वंशज हैं। वहीं ममता बनर्जी के वाराणसी दौरे को लेकर तैयारी के सवाल पर बोले अभी इसको लेकर एक अहम बैठक होनी है। जिसमें पूरा रोडमैप तैयार किया जाएगा