वाराणसी। बुधवार सदर तहसील में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को बल देते हुए सदर तहसील में एसडीएम नंदकिशोर कलाल के आदेशानुसार साफ-सफाई अभियान चलाया गया।उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि स्वच्छ वातावरण ही जीवन के लिए सर्वोपरि है।
स्वच्छता ही हमें रोगों से बचाव के साथ निरोग्य बनाती है और प्रकृति को सुंदर बनाने में बेहतर माहौल देती है।इस सफाई अवसर पर एसडीएम नंदकिशोर कलाल के साथ सदर तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह,नायाब तहसीलदार प्रीतम सिंह,नायाब तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव सहित तमाम कर्मचारी शामिल हुए और उन्होंने लोगों से सदैव परिसर में साफ-सफाई रखने की अपील की। इस पुनीत कार्य से एक नए तहसील का स्वरूप तैयार हुआ तथा पूरा परिसर जगमगा उठा।