वाराणसी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन शुक्रवार को कार्यालय में कर्मचारी एवं अधिकारियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान ड्राइविंग रेगुलेशन, 2017 एवं मोटर वाहन संशोधन अधिनियम, 2019 के बारे में अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया।
कार्यक्रम में सर्वेश कुमार चतुर्वेदी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), सुधांशु रंजन सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), सिद्धु कुमार सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) के अतिरिक्त कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।