रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
वाराणसी। सारा कम्युनिटी कार्निवल 2021 का संत अतुलानंद रेसिडेंशियल एकडेमी होलापुर में रविवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ आयोजित हुआ|
वाराणसी, दिनांक 14 नवंबर 2021 संत अतुलानंद रेजिडेंशियल एकेडमी के तत्वाधान में आयोजित “सारा कम्युनिटी कार्निवल” के रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:30 बजे मुख्य अतिथि भारतीय सिनेमा जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री भाग्यश्री व इनके पति हिमालया दशानी ( फिल्म निर्माता ) के करकमलों से शांति का प्रतीक कबूतरों को व गुब्बारे उड़ा कर हुआ । मुख्य अतिथि महोदया का स्वागत विद्यालय की प्रबंध निदेशका डॉ. दिव्या सिंह व श्री विशाल सिंह ने क्राउन पहनाकर किया ।
इस कार्यक्रम की पहली झलक में सुपर हीरोज ग्रुप के बच्चों ने स्केट पर अपना करतब दिखाया । इसके बाद विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने कार्निवल परेड निकाल कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। बच्चों ने अलग-अलग समूहों में विश्व प्रसिद्ध डिज्नी कार्टून कैरेक्टर, हैरी पॉटर वर्ल्ड, द फ़नतासी वर्ल्ड ऑफ नार्निया , पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन के पात्रों का सजीव अभिनय किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के खेल – मैदान में विभिन्न प्रकार की शिल्प कलाओं के स्टाल लगाए गए थे, जहां पर बच्चे व उनके अभिभावकों ने खरीदारी की साथ ही भिन्न -भिन्न खेलों का आनंद उठाया । आज के इस कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण मैजिक शो भी रहा जिसमें जादूगर ने अपनी कलाओं से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया ।
मुख्य अतिथि अपने संबोधन में बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज का कार्यक्रम देख कर ऐसा लग रहा है जैसे पूरा डिज्नीलैंड यही उतर आया है । यदि मुझे मौका मिले तो मैं पुनः यहीं अपना एडमिशन ले लूं और इन बच्चों के साथ खूब मस्ती करूं ।
विद्यालय की प्रबंध निदेशिका ने सारा कम्युनिटी कार्निवल में आए हुए मुख्य अतिथि के साथ ही साथ गणमान्य व विशिष्ट अतिथियों, समाचार जगत से जुड़े प्रबुद्ध पत्रकार बंधुओं, समस्त अभिभावक उपस्थित रहे |