वाराणसी| होली के अवसर पर अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के सामुदायिक सेवा केंद्र के सहयोग से बुधवार को परमानंदपुर गांव के बच्चों को पिचकारी, गुलाल, वाटर बॉटल, लंच बॉक्स एवं खाद्य पदार्थ का उपहार दिया गया. जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे.
इस मौके पर संकल्प के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विविध रंगों की आभा लिए इन बच्चों के बीच होली मना कर होली की खुशियां बांट कर मन उल्लास से भर गया. उन्होने कहा कि फाल्गुन का यह त्यौहार उल्लास का त्यौहार है. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक यह पर्व उत्साह पूर्वक अच्छाई की राह पर चलने की सीख देता है.
इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, संकल्प संस्था के संरक्षक एवं श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के प्रबंधक अनिल कुमार जैन, सहायक प्रबंधक हरीश अग्रवाल, प्राचार्य प्रोफेसर मिथिलेश सिंह, गीता जैन, राजरानी अग्रवाल, सुशांत श्रीवास्तव आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे.