वाराणसी। अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प के सदस्यों द्वारा नव वर्ष २०२३ के अवसर पर रविवार को चौक स्थित कन्हैया लाल गुलाल चंद्र सर्राफ के सामने “वसुधैव कुटुंबकम” की भावना के साथ विश्व कल्याण की कामना की गई और नव वर्ष उत्सव मनाया गया।
संस्था के सदस्यो ने गीत संगीत का आनंद उठाते हुए नव वर्ष उत्सव मनाया और सभी को नव वर्ष के लिए बधाई दी। इस दौरान सभी ने बनारसी व्यंजनों खासकर जाड़े के मौसम में बनने वाले व्यंजनों का लुफ्त उठाया।
इस मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि श्री बाबा काशी विश्वनाथ एवं मां अन्नपूर्णा आगामी वर्ष में सभी को सुख समृद्धि से परिपूर्ण करें। साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना एक बार फिर अपने पांव पसारने लगा है ऐसे में हमें सावधानी और बचाव करना चाहिए। हम बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना करते हैं कि वह इस वैश्विक आपदा से विश्व जगत को निजात दिलाएं।
इस मौके पर प्रमुख रूप से श्याम कृष्णा अग्रवाल, अशोक अग्रवाल (करौली), संजय अग्रवाल “गिरिराज”, आलोक कुमार जैन, गीता जैन, उमा अग्रवाल, शबनम अग्रवाल, गिरिधरदास अग्रवाल (मद्रास क्लास स्टोर), लव अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, मयंक अग्रवाल मौजूद रहे।