वाराणसी। चौक थानाक्षेत्र के संकठा घाट पर बुधवार की रात 9 बजे के बाद एक किशोर का शव पानी में उतराया मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। बॉडी मिलने की सूचना पुलिस को हुई तो इन्स्पेक्टर चौक भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। शव लगभग 15 से 20 दिन पुराना है। उसका चेहरा और शरीर बिगड़ चुका है। फिलहाल पुलिस शव के शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि हमें शव की सूचना मिली थी। उपस्थित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया गया है। प्रथम दृष्टया देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है की अज्ञात डेड बॉडी किसी 15 16 साल के बच्चे की है, जो लगभग 15 से 20 दिन पुरानी प्रतीत हो रही है। पूरे शरीर में कहीं चोट के निशान नहीं है गले में जंतर और दाहिने पैर में एक काले रंग का धागा बंधा हुआ है।
इन्स्पेक्टर ने बताया की पानी में रहने के कारण शरीर के पूरे चमड़े फुल कर के निकल गए हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह डेड बॉडी कहीं से वह करके आई हुई है। अगल-बगल के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। उच्च अधिकारीगण को अवगत कराते हुए वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है