वाराणसी| श्री गणपति अक्स फाउंडेशन द्वारा मंगलवार को परेड कोठी स्थित एक होटल में राधा कृष्ण होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री अम्बरीष सिंह भोला प्रभारी हिंदू युवा वाहिनी वाराणसी मंडल एवं वाराणसी विकास प्राधिकरण सदस्य एवं अजय सिंह बॉबी भाजपा महानगर कार्यकारिणी सदस्य के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया|
जिसमें अवंतिका विश्वकर्मा एवं श्रेय जायसवाल द्वारा राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई वही आराध्या दुबे श्रेयांशी पांडे एवं कुमारी माही के द्वारा नृत्य पेश किया गया तथा अतुल पाठक एवं सूरज तिवारी द्वारा गायन का कार्यक्रम किया गया|
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमा शंकर अग्रहरी रिटायर एडिशनल कमिश्नर वाणिज्य कर, विनोद सिंह सैयद राजा मंडल अध्यक्ष भाजपा, डॉक्टर ए के सिंह मेडिकल एसोसिएशन ऑफ होम्योपैथिक इंडिया, विनय सिंह हिटलर भाजपा नेता,संस्था की अध्यक्ष ऋतु जैन, मोना श्रीवास्तव, अभिलाषा अग्रवाल, मधु सेठ, हिना मखीजा, पूजा कुलश्रेष्ठ, सीमा श्रीवास्तव, गंगा गुप्ता, संगीता विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।