रिपोर्ट – गौतम मिश्रा
चोलापुर- चोलापुर थाना क्षेत्र के श्री आदित्य नारायण सिंह पब्लिक स्कूल चोलापुर वाराणसी में शुक्रवार को वार्षिक परिणाम समारोह एवं पीटीएम का आयोजन किया गया।सभी बच्चों को शिक्षा एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में मेधावी प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।सफलता की रिपोर्ट मिलने पर छात्रों और अभिभावकों के चेहरों पर उत्साह और खुशी प्रतिबिंबित हुई शानदार थी। माता-पिता अपने बच्चों में उल्लेखनीय प्रगति देखकर खुश और संतुष्ट थे।छात्रों को अगली कक्षा में पदोन्नत किया गया। हम सबसे विजयी और सफल परिणाम से अभिभूत हैं। दिन खुशियों से भरा था और माता-पिता के चेहरों पर मुस्कान देखने के लिए यह हमारे लिए एक महान क्षण था।वार्षिक परिणाम वितरण दिवस पर विद्यालय प्रबंधन ने एक छोटा सा मेला लगाया।जिसमें विभिन्न खाद्य स्टाल लगाए गए जैसे: (आइस क्रीम, पॉप कॉर्न, कैंडी फ्लॉस, चाउमीन, मंचूरियन, पानी-पुरी, चाट) व बच्चों के खेलने के लिए मिकी माउस स्विंग स्थापित किया गया था, कई रोमांचक खेलों का आयोजन भी किया गया था। जैसे (वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, बैट-बॉल), नृत्य, संगीत आदि।विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह, निदेशक विनीत कुमार सिंह ‘सोनू’ और सहायक निदेशिका दिव्या सिंह ने सभी को बधाई दी और विद्यालय प्रबंधन,शिक्षकों,छात्रों और अभिभावकों के प्रयासों की।सराहना की। नए सत्र 2023-24 की कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गया है l धन्यवाद के साथ समारोह संपन्न हुआ।