वाराणसी। माननीय प्रधानमंत्री जी एवं वाराणसी से सांसद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुरुवार को भारत ने कोविड महामारी के खिलाफ जारी जंग में एक नया रिकॉर्ड बनाया है और इस अभियान के तहत 100 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है, जिसका ग्राफ निरन्तर बढ़ता जा रहा है। वाराणसी में 100 प्रतिशत टीकाकरण अभियान के लिए स्वच्छता संसद द्वारा 19 से 25 अक्टूबर तक वैक्सीनेशन अभियान कैंप लगाया जा रहा है, ताकि हर किसी को सुविधाजनक तरीके से कोरोना वैक्सीन लगाई जा सके। इसीक्रम में गुरुवार को श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज परमानंदपुर परिसर में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जहां महाविद्यालय की छात्राओं, उनके परिजनों और आसपास रहने वाले ग्रामीणों का वैक्सीनेशन किया गया। इस मौके पर 102 लोग लाभान्वित हुए। 73 लोगों को पहलीएवं 29 लोगों को दूसरा कोविशील्ड का डोज लगाया गया।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में वैक्सीनेशन की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसे हर किसी को लगवाना चाहिए। साथ ही इस वैक्सीनेशन के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। प्राचार्या डा.सुमन मिश्रा ने लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण जो दंश देश ने झेला है, वो बेहद डरावना और गम्भीर है। कोविड गाइड लाइन का पालन एवं वैक्सीनेशन नही इससे बचाव का एक मात्र विकल्प है।
कैम्प का संयोजन दीपक अग्रवाल ‘‘लायन’’ एवं संचालन डा.अनीता सिंह ने किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वी.बी. सिंह के सहयोग से आयोजित टीकाकरण अभियान में एके शर्मा (कोविड प्रभारी) व मनोज गुप्ता (आयोजक एवं अध्यक्ष स्वच्छता संसद) का विशेष सहयोग रहा। एएनएम सरस्वती सिंह (पीएचसी, हरहुआ) द्वारा वैक्सीन लगायी गयी। इस मौके पर डा.ओपी चौधरी, निशा पाठक, डा.प्रतिभा तिवारी, डा.सीमा अस्थाना, आनन्द जी, संतोष, कैलाश मौजूद रहे।