” श्रीकाशी विश्वनाथ धाम ललिता घाट से दशाश्वमेध घाट तक चली स्वच्छता की बयार “

” भव्य काशी व दिव्य काशी के लिए नमामि गंगे ने जगाई निर्मल गंगा की अलख “

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के पूर्व भव्य काशी व दिव्य काशी के संकल्प हेतु नमामि गंगे ने ललिता घाट कॉरिडोर परिसर से दशाश्वमेध घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया ।

गंगा किनारे इधर-उधर बिखरा कचरा समेट कर कूड़ेदान तक पहुंचाया । ललिता घाट सहित अन्य घाटों पर गंगा तलहटी की सफाई की गई । श्रमदान के दौरान सदस्य एवं नागरिकगण जोश में घोष कर रहे थे ” हर हर महादेव ” आओ घर-घर अलख जगाएं – मां गंगा को निर्मल बनाएं ” । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर सहित गंगा घाटों की भव्यता और दिव्यता का साक्षी पूरा विश्व बनेगा इसलिए स्वच्छता बहुत जरूरी है ।

प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा दी गई स्वच्छता की प्रेरणा से श्री काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण से पहले ही काशी में स्वच्छता की बयार वह चली है । गंगा घाटों पर भी लोग हर हर महादेव का उद्घोष कर स्वच्छता को आत्मसात कर रहे हैं । आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, सीमा चौधरी,सारिका गुप्ता, रश्मि साहू, प्रीति जायसवाल, पुष्पलता वर्मा, भावना गुप्ता ,कीर्तन बरनवाल, प्रियंका गुप्ता, गौरव गुप्ता श्वेता गुप्ता, राधे मोहन , प्रदीप सिंह, शहजादे आदि शामिल रहे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *