वाराणसी। यूनियन शोतोकन कराटे एसोसिएशन के द्वारा स्टेट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन अमित प्लाई सरसौली के प्रांगण में हुआ जिसके मुख्य अतिथि मधुकर मौर्या,सी ओ कैंट अतुल रंजन त्रिपाठी , एडवोकेट सिद्धार्थ श्रीवास्तव और डॉ आनंद प्रकाश के हाथों शुभारंभ किया गया USKI INDIA के चेयरमैन शरद वर्मा ने बताया कि 14 जिलों से लगभग 420 खिलाड़ियों के विभिन्न वर्गो में प्रतिभाग लिया USKI INDIA के प्रेसिडेंट विकास सोनकर ने बताया कि जल्द एक नेशनल का भी आयोजन वाराणसी में होगा। मुख्य अतिथि श्री मधुकर मौर्या ने खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता और सहयोग के लिए बोला सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने आने वाले समय में बनारस में और आयोजन किया जाएगा और शासन से सहयोग भी लिया जाएगा डॉ आनंद ने खिला़ड़ियों को चोट से बचने के गुर बताए।