शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने काउंसलिंग के दौरान कहा“अच्छा नागरिक बनकर देश की सेवा करूंगा”

मुंबई ! क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार हुए शाहरुख खान (ShahRukh Khan)के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की एनसीबी कस्टडी के दौरान काउंसलिंग हुई थी. उन्हें नशे से मुक्ति की सलाह दी गई थी. जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने आर्यन खान की काउसलिंग की थी. सूत्रों के मुताबिक- आर्यन ने अच्छा नागरिक बन देश की सेवा करने का वचन दिया था. जब इस संबंध में समीर वानखेड़े से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम सभी गिरफ्तार आरोपियों की काउंसलिंग करते हैं. इसके लिए मुंबई के इस्कॉन मंदिर के पुजारी या मौलाना और दूसरे विद्वानों के साथ नशा मुक्ति एनजीओ की मदद ली जाती है. आरोपियों को उनके धर्म के अनुसार कुरान, भगवत गीता और बाइबल की किताब दी जाती है.  कस्टडी के दौरान रोजाना 2 से 3 घंटे की काउंसलिंग की जाती है.

बता दें कि आर्यन खान की जमानत पर 20 अक्टूबर को सुनवाई होगी. ऑर्थर रोड जेल में आर्यन का अंडर ट्रायल नंबर N956 है. आर्यन को उनके घर से 4500 रुपये का मनी ऑर्डर मिला है, जिससे वो कैंटीन से अपनी पसंद की चीज खा सकते हैं. आर्यन खान हफ्ते में एक बार अपने माता-पिता से वीडियो कॉल के जरिए फोन पर बात भी कर सकते हैं.  जेल के सुपरिटेंडेंट नितिन वायाचल ने ये साफ किया है कि आर्यन को जेल का खाना ही दिया जा रहा है. घर या बाहर का खाना नहीं. घर या बाहर का खाना अदालत के आदेश के बाद ही देने की अनुमति है. आर्यन के लिए ऐसा कोई आदेश नहीं 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *