शारीरिक शोषण करने का आरोपीत दरोगा हुआ सस्पेंड पुलिस कमिश्नर के अफसरों से युवती ने की थी फरियाद

जब जान-माल की रक्षा करने वाले ही जान के दुश्मन बन जाए तब हम फरियाद कहां करें ऐसा ही वाकया वाराणसी में घटा
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एक दरोगा ने लैब टेक्नीशियन की पढ़ाई करने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। युवती का आरोप है कि अब शादी की बात करने पर दरोगा उसे जान से मारने की धमकी देता है। वह इतनी डरी हुई है कि अपने घर के बाहर भी काफी सावधानी बरतते हुए ही निकलती है। पीड़िता की शिकायत पर वाराणसी कमिश्नरेट के अफसरों ने सारनाथ थाने के सरायमोहाना चौकी इंचार्ज विनय तिवारी को निलंबित कर प्रारंभिक जांच का आदेश दिया है।

9 महीने पहले हुई थी जान-पहचान

युवती ने बताया कि वह मूल रूप से चंदौली जिले के धीना की है। करीब 9 महीने पहले वह सुंदरपुर स्थित एक कॉलेज में लैब टेक्नीशियन के कोर्स से अपना दाखिला रद्द कराने गई थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात लंका थाने की सुंदरपुर पुलिस चौकी के तत्कालीन प्रभारी विनय तिवारी से हुई थी। वर्तमान में वह दरोगा सारनाथ थाने की सरायमोहाना पुलिस चौकी के इंचार्ज के पद पर तैनात है। धीरे-धीरे दोनों में बातचीत का सिलसिला बढ़ा, तो एक-दूसरे के करीब आते चले गए। बातचीत के क्रम में ही दरोगा ने उसे बताया कि उसकी पत्नी से उसके तलाक का मामला कोर्ट में है। तलाक फाइनल होते ही वह उससे शादी कर लेगा।

इस बीच दरोगा उसका शारीरिक शोषण करता रहा। शादी की बात करने पर अब उससे बातचीत भी नहीं करता। साथ ही कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देता है। दरोगा कहता है कि वह उसे फर्जी मुकदमे में फंसा कर उसका और उसके परिवार का जीवन बर्बाद कर देगा। युवती ने कहा कि धमकियों से जब वह आजिज आ गई और उसे कोई रास्ता नहीं सूझा, तो उसने पुलिस अफसरों से शिकायत की।

दरोगा को निलंबित कर जांच कराई जा रही

युवती ने बताया कि उसने प्रार्थना-पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजने के साथ ही पुलिस अफसरों के सामने पेश होकर भी शिकायत की है। अफसरों ने उसे जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उधर, वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के सीनियर अफसरों ने कहा कि प्रकरण की जांच कराई जा रही है और सामने आए तथ्यों के आधार पर न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में डीसीपी वरुणा जोन आदित्य लांग्हे ने बताया कि दरोगा विनय तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया है। युवती की शिकायत के आधार पर जांच कराई जा रही है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *