वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के हरपालपुर निवासी शफीक अहमद के विरुद्ध एक 25 वर्षीय स्थानीय लड़की के साथ विवाह करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाला शफीक अहमद को सोमवार की सुबह लोहता थाना क्षेत्र ने अपने क्षेत्र के घमरिया पुल के पास से दबोच लिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए लोहता थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी सफीक अहमद के विरुद्ध भुक्तभोगी युवती ने थाने पर धारा 376 (दुराचार) की रिपोर्ट पंजीकृत कराया था। इस संबंध में आरोपी को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।