वाराणसी| शहर दक्षिणी विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी मुदिता कपूर ने आज अपने तूफानी जनसंपर्क को तेज करते हुए वार्ड नंबर 78 कमलगडहा एवं वार्ड नंबर 87 आगागंज में जनसंपर्क किया और 7 मार्च को होने वाले चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए लोगों से अपील की और कहा कि आप अपने इस काशी की बेटी को एक बार सेवा का मौका दें ताकि 389 शहर दक्षिणी विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाया जा सके।