वाराणसी । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वाराणसी शहर दक्षिणी 389 की कांग्रेस प्रत्याशी आर्किटेक्ट मुदिता कपूर ने मंगलवार को कई क्षेत्रों में घर घर जाकर गर्मजोशी से जनसंपर्क किया। उन्होंने वार्ड नं 85 काल भैरव व वार्ड नं 84 घड़वासी टोला क्षेत्र में मतदाताओं से सम्पर्क किया। उन्होंने अधिक संख्या में अपने समर्थकों के साथ काल भैरव, गढ़वासी टोला, ब्रह्मनाल, नीचीबाग, रेशम कटरा, गोविंद कटरा, ठठेरी बाजार आदि मुहल्लों में लोगों से मिलकर अपनी बात रखीं।
इस दौरान मतदाताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मतदाताओं से मुखातिब होते हुए मुदिता कपूर ने कहा कि आप मेरे परिवार की तरह हैं। आपकी आवाज उठाने के लिए आपकी लड़की खड़ी है। आप अपना बहुमूल्य वोट देकर मुझे जिताएं ताकि मैं आपके लिए लड़ सकूं। उन्होंने कहा कि लड़की हूं लड़ सकती हूं।
जनसम्पर्क में कालभैरव वार्ड अध्यक्ष अमित यादव, गढ़वासी टोला के वार्ड अध्यक्ष गोरखनाथ यादव, विपिन मेहता, नीलू यादव, पूनम कुंडू, दक्षिणी विधान सभा प्रभारी शशांक शेखर सिंह, ओमजीत सिंह रिशु, शैलेन्द्र सहित अधिक संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।