शादी के मौके पर दूल्हे की बहन ने एक ऐसी शर्त रख दी कि शादी टूटने की कगार पर पहुंच गई। दरअसल एक प्रस्तावित शादी में दूल्हे की बहन ने अपने पसंद के मुताबिक पूरी तरह शाकाहारी मेन्यू रखने की शर्त रख दी। मगर दुल्हन के परिवार वालों ने इस शर्त को मानने से इनकार कर दिया। जिसके बाद दोनों परिवार में खटास पैदा हो गई। दूल्हे की बहन ने अपनी शर्त नहीं माने जाने पर शादी में शामिल होने से इनकार कर दिया। इस वजह से एक रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है।
ब्रिटेन की एक दुल्हन ने सोशल मीडिया रेडिट पर पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद लोगों ने उनका समर्थन किया और दूल्हे के परिवार को गलत बताया। पहचान जाहिर किए बिना महिला ने कहा कि वह जनवरी 2022 में शादी करने वाली है। वर्तमान में अपने शादी को खास बनाने की तैयारी में जुटी है। शादी में संगीत, ड्रिंक और स्थान सब तय है। लेकिन खाने के मेन्यू को लेकर विवाद हो गया। दुल्हन ने बताया कि उन्होंने दूल्हे की बहन के लिए शाकाहारी भोजन की योजना बनाई थी, लेकिन उसकी ननद इस बात से नाखुश थीं कि शादी की पार्टी में मांस परोसा जाएगा। मामला ब्रिटेन का है