व्यापारियों का होली मिलन समारोह हर्षोल्लास सकुशल संपन्न

वाराणसी| व्यापार मंडल वारणसी व काशी बिस्कुट एवं कन्फेक्शनरी व्यापार मंडल के तत्वावधान में शनिवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पारिवारिक होली मिलन समारोह का आयोजन साय 6 बजे मैरेज पॉइंट सिगरा में किया गया जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा तथा महामंत्री कविंद्र जयसवाल के नेतृत्व में संचालन महामंत्री रमेश निरंकारी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हमारे लोकप्रिय विधायक रविंद्र जायसवाल नालंदा यूनिवर्सिटी के बी सी श्री गुलाब जायसवाल इस अवसर पर सभी व्यापारी बंधुओं को होली की बहुत-बहुत बधाई दिया तथा स्वर गायिका नेहा सिंह राठौर तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मलित हुए।


इस अवसर पर अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा ने कहा कि त्रैलोक से न्यारी काशी की परंपरा अनुठी, प्यारी और मनोहारी हैं इसका अंदाजा काशी के महत्वपूर्ण पर्व और उत्सवों व गंगा जमुनी तहजीब से लगाया जा सकता हैं।
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने कहा कि हर्ष व उल्लास का रंग लिए हर वर्ष होली हमे अपने परिजनों से कुछ अधिक आत्मीयता बढ़ाने के लिए आती है रंग उमंग और आनंद से भरी हुई होली वसन्त फ़ाग और होली के बहाने हम एक बार उन परम्पराओ को याद करते हैं जिनकी मौजूदगी हमारे समाज मे एक संस्कृति की तरह सालो से है।


काशी की संस्कृति होलिका के बहाने बीत रहे सवंत्सर की जो चिता जलाती हैं उसमें इस आसय का बीज छुपा है कि इस अवसर पर अपना अहंकार बीते हुए दिनों की कमियों को हमे इस अग्नि में डालना है उसमें तपकर कुंदन की भांति इस कदर निकलता हैं कि फिर से नए सम्वत में प्रवेश कर अपने बचे हुए कार्य को सम्पूर्ण करने में लग जाये।
वाराणसी युवा व्यापर मण्डल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने सबको बधाई देते हुए कहा कि सभी व्यापारी बन्धुओं व उनके पूरे परिवार को रंगों के त्योहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं आने वाले प्रत्येक पल आपके जीवन मे सफलताएं एवम अपार खुशियां लाये।


इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम में वाराणसी के कलाकारों ने शमा बांध दिया साथ ही साथ श्रीकृष्ण झांकी ने सबका मन मोह लिया, खानपान कार्यक्रम आयोजन ठंढई के साथ किया गया। जिसमे वाराणसी व्यंजनों जैसे, गुझिया, पापड़, चाट, कचौड़ी, की भरमार भी खूब रही इस अवसर पर काफी संख्या में व्यापारीगण मौजूद थे जिसमें संरक्षक विजय कपूर जिलाउपाध्यक्ष संतोष सिंह ,सुशील लखमानी, जितेंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, दीप्तिमान गुप्ता, विकास गुप्ता, जित्तन चौधरी, नीरज गुप्ता पवन गुप्ता सत्य प्रकाश जायसवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, रितेश जायसवाल राजीव वर्मा अनूप गुप्ता आशीष गुप्ता शुभम जायसवाल शरद गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता आनंद पटेल अरविंद जायसवाल ज्ञानेश्वर जायसवाल रवि सिंह संतोष जायसवाल, सुनीता सोनी स्वाति गुप्ता आरती शर्मा डाली चक्रवर्ती राधा नाजिया संगीता चौबे सुमन राखी वर्मा दिव्या मौर्या इत्यदि|

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *