रिपोर्ट – गौतम मिश्रा
मिर्जामुराद।क्षेत्र के रूपापुर (खोचवा) स्थित बसमत्ती देवी संकठा प्रसाद महिला महाविद्यालय में बुधवार को आयोजित स्नातक प्रथम पाली परीक्षा के दौरान पहुँच महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो आनन्द कुमार त्यागी ने औचक निरीक्षण किया।इस दौरान परीक्षा भवन में पहुँच परिक्षार्थियो का सघन तलाशी करने के बाद केंद्राध्यक्ष से परीक्षा में पारदर्शिता व नकलविहीन परीक्षाएं संचालित करने की बात कही।इसके बाद वाराणसी के लिए रवाना हो गए।