वाराणसी| महिला सशक्तिकरण एवं ऑर्गेनिक सैनिटरी पैड जागरूकता अभियान के क्षेत्र में पिछले 3 वर्षों से कार्य कर रही संस्था 7 डेज फाउंडेशन की वार्षिक पत्रिका ” उम्मीद” का विमोचन केशव जालान के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अतिथि के रूप में रमेश जायसवाल (विधायक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर) रानी का जयसवाल प्रदेश कोषाध्यक्ष वाराणसी, अम्बरीश सिंह ” भोला”(हिंदू युवा वाहिनी मंडल प्रभारी, वाराणसी) मौजूद रहे।
इस दौरान संस्था की ऑफिशियल वेबसाइट भी लांच की गई।पत्रिका का विमोचन का एक मात्र उद्देश्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा मात्रा में महिलाओं को रोजगार दिया जा सके और आत्मनिर्भर होने की दिशा में सभी महिलाओं को रोजगार दिया जा सके एवं उनको आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में दिशा में कार्य किया जा सके।
पूरे देश की महिलाओं को जोड़ने हेतु संस्था की एक वेबसाइट भी लांच की गई जिसके माध्यम से देश भर की महिलाएं इस संस्था से जुड़कर महिला सशक्तिकरण को एक नया संदेश देने का उद्देश्य पूरा कर सके।
इस दौरान संस्था के सदस्य राहुल संस्कार आलोक रेखा पूजा आदि लोग मौजूद रहे।