वाराणसी : मथुरा के विश्व विख्यात एवं अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर को आज दुबई से फोन कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर काशी वासियों में काफी आक्रोश दिखा । जिसको लेकर बनारस वाले नाम से जाने जाने वाले समाजसेवी हरीश मिश्रा ने सरकार से मांग करते हुए कहा की पूरे विषय में जांच कर दोषियों के कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि इसकी जांच की जाए कहीं मामले में दूसरा रूप सामने ना आये ।
उन्होंने आगे कहा कि अगर हमारे देश के साधु-संतों को जान से मारने की धमकी इस तरह दी जा रही है तो सरकार को इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि हम काशीवासी इस चीज को हल्के में नहीं लेंगे । योगी और मोदी की सरकार है जिस पर इस मामले को पूरी तरह से जांच किया जाए।