विश्व कल्याण के लिये अग्र-बंधुओं द्वारा नव संवत्सर उत्सव “भक्ति संध्या महोत्सव” का आयोजन सम्पन्न

वाराणसी. नव संवत्सर के अवसर पर अग्र बंधुओं द्वारा रविवार की सायं रामकटोरा स्थित अमर बैंक्वेट हॉल में नव संवत्सर उत्सव का आयोजन किया गया है, जहां अग्रबन्धुओ ने सपरिवार सहभागिता की.

नव संवत्सर उत्सव ”भक्ति संध्या” कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोचार के बीच भगवान गणपति मां भगवती के पूजन के साथ हुआ। जिसके बाद गायिका पूजा ने “गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया” के साथ भजन संध्या की शुरुआत की। इसीक्रम में “मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा” व “तेरे होते क्यों झोली खाली है, तू तो ममता लूटाने वाली है” के साथ दरबार सजाया। गायिका सरिता कश्यप ने “मैया हैं मेरी शेरोवाली” एवं “सच्चा है मैया का दरबार, मैया का जवाब नहीं” प्रस्तुत कर मां के दरबार में हाजिरी लगाई।

इस मौके पर अनिल कुमार जैन ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ विश्व शांति, कल्याण के लिए नवरात्र के दूसरे दिन भक्ति संध्या का आयोजन अग्र बंधुओं द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ रितु गर्ग, संतोष अग्रवाल “कर्णघंटा” एवं संयोजन आदित्य अग्रवाल, अंशुमान अग्रवाल ने किया।

इस अवसर पर अरुण कुमार अग्रवाल (रुद्रा), अशोक अग्रवाल (नाटी इमली), बल्लभ दास अग्रवाल (चंपालाल), ऋषभ चंद्र जैन, श्रीनाथदास (वृंदावन वाले), संतोष कुमार अग्रवाल(आढत वाले), लायन्स दीपक अग्रवाल, गिरधर दास अग्रवाल (चंपालाल), संतोष अग्रवाल (अस्सी), अरुण कुमार अग्रवाल, ऊषा अग्रवाल, श्रुति जैन, गरिमा टकसाली, मुकुंदलाल बुकसेलर, ममता अग्रवाल, प्यारेकृष्ण अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *