विरार में चर्चित बिल्डर की हत्या में शामिल दो शूटर वाराणसी के चितईपुर से गिरफ्तार

वाराणसी। मंगलवार को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 व मीरा भाइंदर वसई विरार क्राइम ब्रान्च यूनिट पुलिस कमिश्नरेट के संयुक्त टीम द्वारा विरार पुलिस स्टेशन क्षेत्रान्तर्गत 26 फरवरी को पंजीकृत मु0अ0सं0 232/22 धारा 302/120बी भादवि व 3/25 व 3/27 आर्म्स एक्ट में शामिल 02 कुख्यात शूटरों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों में पहला राहुल शर्मा उर्फ राम पुत्र विरेन्द्र शर्मा निवासी बरॉव पोस्ट कटौना थाना सिन्धोरा जनपद वाराणसी हाल पता-गोलीवार सांताक्रूज ईस्ट मुम्बई (महाराष्ट्र)
और दूसरा अभिषेक सिंह उर्फ अंकुर पुत्र तारकेश्वर सिंह निवासी लोहारडीह थाना कपसेठी जनपद वाराणसी का रहने वाला है।

   26 फरवरी को समय लगभग 02.00 बजे थाना विरार क्षेत्रान्तर्गत डी-मार्ट के सामने मुम्बई के चर्चित बिल्डर समरजीत उर्फ समय चौहान पुत्र विक्रम सिंह चौहान निवासी मनवेल पाडा विरार ईस्ट मुम्बई की सनसनीखेज तरीके से दिन-दहाडे़ गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना विरार पर मु0अ0सं0-232/22 धारा 302, 120बी भादवि व 3/25 व 3/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। उक्त घटना के सम्बन्ध में संदिग्ध/संलिप्त शूटरों का सम्बन्ध उ0प्र0 के जनपद वाराणसी से होने पर मीरा भाइंदर वसई विरार क्राइम ब्रान्च द्वारा अभिसूचना को साझा करते हुए आवश्यक सहयोग एस0टी0एफ0 उ0प्र0 से मांगा गया था। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम व मीरा भाइंदर वसई विरार क्राइम ब्रान्च की टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी, कि अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वस्त सूत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को उक्त हत्याकाण्ड में शामिल उपरोक्त कुख्यात शूटर राहुल शर्मा उर्फ राम व अभिषेक सिंह उर्फ अंकुर को आनन्द नगर कॉलोनी कन्दवा रोड थाना चितईपुर वाराणसी से गिरफ्तार किया गया।  
      पुलिस विवेचना एवं पूछताछ तथा घटनास्थल के सी0सी0टी0वी0 फुटेज के अनुसार उक्त घटना में उपरोक्त राहुल शर्मा उर्फ राम एवं अभिषेक सिंह उर्फ अंकुर के अलावा यू0पी0 एस0टी0एफ0 की वाराणसी इकाई के साथ 21 मार्च को मुठभेड़ में मृत दो लाख रूपये का पुरस्कार घोषित एवं कई हत्याओं का वांछित कुख्यात अपराधी मनीष सिंह उर्फ सोनू के अलावा एक अन्य अपराधी भी सम्मिलित था, जिसकी पहचान और नाम पता अभी तक अज्ञात है, जिसके बारे में पता करने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त राहुल शर्मा उर्फ राम और अभिषेक सिंह उर्फ अंकुर द्वारा उक्त घटना में मनीष सिंह उर्फ सोनू (मृतक) के साथ अपनी भूमिका स्वीकार किया गया है। घटना के मोटिव व इसके पीछे अन्य अपराधियों की संलिप्तता की जॉंच/विवेचना मीरा भाइंदर वसई विरार क्राइम ब्रान्च (महाराष्ट्र) द्वारा की जा रही है। 
       उपरोक्त गिरफ्तार राहुल शर्मा उर्फ राम के बारे में उल्लेखनीय तथ्य है कि इसने वर्ष-2013 में विजय पुजारी उर्फ बट्टा निवासी निरमल नगर मुम्बई की हत्या में आजीवन कारावास की सजा पा चुका है और तभी से फरार चल रहा है। फरारी के दौरान ही वर्ष-2013 में इसने अजील शेख मुम्बई पर जान मारने की नीयत से गोली मारा था, जिसके संबंध में थाना निरमलनगर मुम्बई पर मु0अ0सं0 184/13 धारा 307 भादवि पंजीकृत हुआ था। वर्ष-2015 में मीरारोड थाना अन्तर्गत पुष्पक होटल के पास बन्टी प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दिया था, जिस पर थाना मीरारोड पर मु0अ0सं0 253/15 धारा 302/120बी भादवि व 3/25 व 3/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत है। वर्तमान घटना के साथ-साथ उक्त तीनों घटनाओं में भी वांछित चल रहा था।  
            विरार पुलिस स्टेशन पुलिस कमिश्नरेट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 232/22 धारा 302/120बी भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों को थाना चितईपुर वाराणसी में दाखिल करते हुये मा0 न्यायालय वाराणसी के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त करने की विधिक कार्यवाही तथा मामले की समस्त अग्रिम कार्यवाही मीरा भइंदर वसई विरार क्राइम ब्रान्च (महाराष्ट्र) द्वारा की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *