वाराणसी। शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी और मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने मंगलवार को दशाश्वमेधघाट से चार दिवसीय नौका रेस फेस्टिवल का संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। इसके बाद विजेता टीम को मिलने वाली ट्रॉफी का अनावरण भी किया। इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व मंत्री और विधायक नीलकंठ तिवारी ने कहा कि काशी अब आध्यात्मिक नगरी के साथ इवेंट की नगरी भी बन रही है । टेंट सिटी, क्रूज़ आदि से काशी एक नए कलेवर से संपूर्ण विश्व को लुभा रही है।